Monday, September 9, 2019

Writer Tanmay Jadhav Introduction

Writer Tanmay Jadhav


नाम = लेखक तन्मय जाधव
पिता = श्री संजय जाधव
माता = श्रीमती हर्षा जाधव
लेखक तन्मय जाधव का जन्म 5 फरवरी को इन्दौर में हुआ था,
इन्होंने अपनी शिक्षा केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, इंदौर से प्राप्त की,
लेखक तन्मय जाधव का मानना है कि उन्होंने कभी लेखक बनने का नहीं सोचा था, लेखक तन्मय जाधव का एक लोकप्रिय लेखक बनने का सफर 18 मई, संन 2018 को शुरू हुआ,
जी हाँ दोस्तों 18 मई 2018 को,
तन्मय ने अपनी पहली कविता अब मैं उसकी क्या मिसाल दूँ... 18  मई को लिखीं थी, तन्मय ने सोचा नहीं था कि वो कविता इतनी मशहूर होगी,
वो कविता लिखने के बाद तन्मय का बहुत लोगों ने होंसला बढ़ाया, फिर तन्मय ने अपनी दुसरी कविता 3 जुलाई 2018 को लिखी जिसका नाम था, मेरी रूह तेरी रूह से मिलने को बेताब थी...
दोस्तों फिर कविता लिखने का सिलसिला शुरू हुआ,
तन्मय अपने शब्दों से मशहूर थे, देखा जाए तो उम्र जितनी छोटी शब्द उतनें ही बड़े,
इन दिनों तन्मय मशहूर होने लगें थें, और दोस्तों देखा जाता है कि लेखक तन्मय ने जब लिखना शुरू किया था तो तन्मय को बहुत लोगों ने रोका पर लेखक तन्मय रूकने वालों में से कहा थे,
फिर उन दिनों तन्मय ने एक जवाब भी लिखा था उन लोगों पर जो तन्मय को रोकते थे कविता लिखने से,
दोस्तों आप सभी कि जानकारी के लिए बतादे कि लेखक तन्मय जाधव ने कुल 126 कविता लिखी हैं,
और दोस्तों लेखक तन्मय जाधव की पहली किताब का नाम था मोहब्बत के दौर में...
दोस्तों तन्मय अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता श्री संजय जाधव को देते हैं,


और दोस्तों लेखक तन्मय जाधव का नाम India's Top 100 Debut Writers में भी लिया जाता हैं,

2 comments: